कोलकाता : चुनाव आयोग ने 2004 के आम चुनावों की पुनरावृत्ति करते हुए पश्चिम बंगाल की सभी 42 संसदीय सीटों की चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए एक विशेष पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में विशेष अधिकारी (ओएसडी) अमित राय चौधरी ने बुधवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिहार कैडर के 1983 बैच के अधिकारी सुधीर कुमार राकेश को राज्य के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. आयोग का यह कदम तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव निकाय के कर्मियों पर हालिया हमले तथा राज्य सरकार के अधिकारियों के खिलाफ विपक्षी दलों की विभिन्न शिकायतों के आलोक में है.
चुनाव आयोग सूत्रों ने बताया कि राकेश उत्तर बंगाल जाने के क्रम में आज यहां पहुंचेंगे. उत्तर बंगाल के तीन जिलों में गुरुवार को मतदान होने हैं. इसके पहले मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा था कि राज्य में 42 आम पर्यवेक्षक और इतनी ही संख्या में व्यय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. पहली बार 17 आइपीएस अधिकारियों को पुलिस पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्ति की गयी है. चुनाव आयोग ने उस समय विपक्ष की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की शिकायत के बाद 2004 के लोकसभा चुनाव में बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी अफजल अमानुल्ला को विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया था.