कोलकाता: राज्य के परिवहन विभाग की अधीनस्थ संस्था कलकत्ता स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (सीएसटीसी) ने 26 अप्रैल से यहां की कई रूटों पर नयी एसी बसें चलाने का फैसला किया है. वोल्वो की ओर से सीएसटीसी को पांच एसी बसें मिली हैं.
राज्य सरकार ने महानगर में गरमी की हालात को देखते हुए यहां 70 एसी बस चलाने का फैसला किया है. यह जानकारी राज्य के परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन रिनिवल मिशन (जेएनएनयूआरएम) के तहत इन बसों को उतारा जायेगा.
इन नयी एसी बसों को न्यूटाउन, राजारहाट, सेक्टर फाइव व एस्प्लानेड क्षेत्र के विभिन्न रूटों पर चलाया जायेगा. साथ ही हावड़ा में स्थित नये राज्य सचिवालय नवान्न भवन से भी कोलकाता के बेहला, शालीमार, कसबा व अलीपुर सहित अन्य क्षेत्रों के रूट पर इन बसों को चलाया जायेगा. राज्य सरकार वोल्वो, अशोक लीलैंड व टाटा से नयी एसी बसें खरीद रही है. प्रत्येक बस में 40 यात्रियों के बैठने के लिए सीट होगी. कई बसों में वाई-फाई की सुविधा भी होगी, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें.
यात्रियों के मनोरंजन के लिए इन बसों में एफएम रेडियो भी उपलब्ध रहेगा. इन बसों के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये होगा. लोगों में एसी बसों की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने नयी बसें उतारने का फैसला किया है. सीएसटीसी के अंतर्गत नयी एससी बसों को जोड़ने से इसके परिवहन कंपनी की आमदनी भी बढ़ेगी.
अधिकारी ने बताया कि आज भी लोग निजी बसों की बजाय सरकारी बसों में सफर करना पसंद करते हैं, क्योंकि ये बसें अपने गंतव्य स्थानों तक तय समय पर पहुंचती हैं और सिर्फ अपने बस स्टॉप पर ही रुकती हैं.
बताया जाता है कि वर्ष 2009 में परिवहन विभाग ने महानगर में एसी बसों को लांच किया था. विभिन्न चरणों में इसकी संख्या बढ़ा कर 20 कर दी गयी है. लेकिन अब परिवहन विभाग ने और 70 बसों को सड़क पर उतारने का फैसला किया है. इससे अब इसकी संख्या 100 के करीब हो जायेगी.