कोलकाता: बड़ाबाजार के कैनिंग स्ट्रीट इलाके से दो किलो गांजा के साथ लालबाजार के नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम सुशील पाल उर्फ भाइति (50) और राजकुमारी देवी (30) है. दोनों के पास से तीन-तीन किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है.
अचानक शुरुआत में सुशील पाल को चोपड़ा हाउस के पास गांजा बेचते गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर कुछ ही दूर राजकुमारी देवी को भी गांजा बेचते पकड़ा गया. सुशील के पास से 380 रुपये नगदी भी जब्त की गयी है. दोनों के पास से जब्त कुल छह किलो गांजा के साथ दोनों को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर 23 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. दोनों गांजा कहां से लाते थे और इसकी सप्लाई किसे करते थे, इस बारे में दोनों से पूछताछ हो रही है.