पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में घरवालों ने बताया कि वह हाल ही में एक दोस्त के साथ हॉल में डरावनी फिल्म देखने गया था. इसके बाद से वह सहमा रहने लगा था. खुद को मोबाइल की दुनिया में भी उलझाये रखा था.
दिनभर मोबाइल लेकर रहता था. पुलिस को शुरुआत में लगा ही यह मामला ब्लू व्हेल जानलेवा गेम का हो सकता है. लेकिन जांच में यह भी पता चला कि युवक डिप्रेशन का मरीज था. इसका इलाज चल रहा था. पुलिस युवक के दोस्त से पूछताछ कर रही है. युवक ने फांसी क्यों लगायी. इस पर रहस्य बरकरार है.