यहां बने हुए पटाखों की पूरे राज्य में भारी मांग है. यहां घर-घर में पटाखा निर्माण का काम होता है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह कारखाना अवैध रूप से बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था. इस कारखाने के मालिक का नाम प्रदीप मंडल बताया गया है. मृतक अशोक मंडल प्रदीप का भाई था. कारखानेे का मालिक प्रदीप मंडल भी इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे बारुइपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
चंपाहाटी : पटाखा कारखाने में आग, एक की मौत
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के चंपाहाटी में एक पटाखा कारखाने में आग लग गयी. शुक्रवार की दोपहर यह घटना चंपाहाटी के कांचनमाठ इलाके में हुई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम अशोक मंडल बताया गया है. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग के इंजन घटनास्थल […]
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के चंपाहाटी में एक पटाखा कारखाने में आग लग गयी. शुक्रवार की दोपहर यह घटना चंपाहाटी के कांचनमाठ इलाके में हुई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम अशोक मंडल बताया गया है. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग के इंजन घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाय. गौरतलब है कि चंपाहाटी का इलाका पूरे बंगाल में पटाखा निर्माण के लिए प्रसिद्ध है.
बैंक में लगी आग
कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके के शेक्सपीयर सरणी स्थित एक बैंक में शुक्रवार सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग एक आठ मंजिली इमारत के पहले तल्ले में लगी थी. खबर पाकर दमकल के पांच इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये. कुछ ही देर में शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. दमकलकर्मियों के मुताबिक शुरुआत में इमारत से इतना तेज धुआं निकल रहा था जिसके कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतें आ रही थीं. धुएं से दम घुटने से एक दमकलकर्मी की तबीयत भी बिगड़ गयी. काफी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. इस आग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement