17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश में किशोरियों को बेचने के मामले में तीन और गिरफ्तार

कोलकाता: 15 से 17 वर्ष की किशोरियों को बेटी बनाकर अमेरिका व मैक्सिको ले जाकर उन्हें बेच देनेवाले गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को लालबाजार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रवीण पटेल (37), साजिद हुसैन (27) और हन्नान खान (29) हैं. इसमें प्रवीण अहमदाबाद […]

कोलकाता: 15 से 17 वर्ष की किशोरियों को बेटी बनाकर अमेरिका व मैक्सिको ले जाकर उन्हें बेच देनेवाले गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को लालबाजार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रवीण पटेल (37), साजिद हुसैन (27) और हन्नान खान (29) हैं.

इसमें प्रवीण अहमदाबाद का रहनेवाला है. उसे दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य दो आरोपी करया के राइफल रेंज रोड व इकबालपुर के रहनेवाले हैं. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में एक महिला समेत चार सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. चारों से पूछताछ के बाद इन तीनों तक पुलिस पहुंची. तीनों ने बताया कि प्रवीण विदेश में भेजने के पहले किशोरियों व उसके परिवारों के लिए एयरपोर्ट के पास होटल व फ्लाइट की टिकटों का बंदोबस्त करता था.

वहीं, साजिद व हन्नान फरजी दस्तावेज तैयार कर किशोरियों के लिए पासपोर्ट बनाते थे. एक पासपोर्ट बनाने के बदले 50 हजार रुपये लेते थे. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि इस गिरोह के तीन से चार सदस्यों तक पहुंचना अभी बाकी है, जिसमें किशोरियों का इंतजाम करनेवाले, उन्हें गिरोह तक पहुंचानेवाले और विदेश में खरीदारों तक इन्हें मिलवानेवाले शामिल हैं. इनसे पूछताछ कर अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें