कूचबिहार. कूचबिहार डाक विभाग के अपने एकाउंट से पैसा गायब करने के आरोप में जिले के विभिन्न डाक विभाग के चार कर्मचारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मार्च महीने में कूचबिहार डाकघर के इस आर्थिक घपले का मामला सामने आया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. आखिरकार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई.
आरोपियों में चार कूचबिहार डाक विभाग के कर्मचारी हैं. बाकी एक आरोपी इनमें से किसी का भाई है. पुलिस ने असम-पश्चिम बंगाल सीमा से आरोपियों को दबोचा है. आरोपियों को सोमवार को कूचबिहार अदालत में पेश किया गया. इन लोगों को अदालत ने आठ दिनों की पुलिस रिमांड पर दिया है. आरोपियों की पहचान रासीडांगा डाक विभाग के पोस्ट मास्टर रहीमुल खंदकार, घुघुमारी डाक विभाग के सब डिवीजनल इंस्पेक्टर विनोद कुमार, शिवपुर के पोस्ट मास्टर दिलीप कुमार दे व कूचबिहार के पश्चिम विभाग डाकघर के कर्मचारी होमेश्वर बर्मन के रूप में हुई है. इसके अलावा रहिमुल खंदकार का भाई मेहरुल हक इस घोटाले में शामिल है.
जिला पुलिस अधीक्षक अनूप जायसवाल ने बताया कि कुल कितने रुपये की हेराफेरी की गयी है, इसकी जांच चल रही है. आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जायेगी.