उसकी उम्र भी मृतक की उम्र के आसपास है. शवों के पास ही एक बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली. ऐसे में पुलिस का अनुमान है कि मौत की वजह सड़क हादसा भी हो सकता है. युवक के परिवार के लोग युवती की पहचान के बारे में मुंह नहीं खोल रहे हैं.
उनका कहना है कि वे उसे नहीं पहचानते.युवक-युवती को लहूलुहान अवस्था में सबसे पहले स्थानीय कुछ स्थानीय लोगों ने देखा. उन्होंने पुलिस को खबर दी. अनुमान है कि किसी ट्रक के धक्के से उनकी मौत हुई है. मृतक के पिता शाहिद शेख ने पुलिस को बताया कि उमर फारूक पेशे से लेबर सप्लायर था. वह किसी काम से मालदा शहर गया था. रात को घर लौटने की बात थी. बाद में पता चला कि सुलतानगंज मोड़ के पास वह सड़क हादसे का शिकार हो गया है. उसके पास से ही एक युवती का भी शव मिला है. लेकिन उस युवती को हमलोग नहीं पहचानते.