12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘किराए पर लोगों को लाकर बीजेपी करा रही यादव सम्मेलन’, सपा प्रवक्ता का टीवी डीबेट में दावा

UP Chunav 2022: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजपाल कश्यप ने दावा किया कि बीजेपी किराए के कार्यकर्ताओं को लाकर सम्मेलन करवा रही है. सपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि बीजेपी ने पिछले पांच सालों में एक भी कार्य पिछड़ों के लिए नहीं किए.

चुनावी साल में बीजेपी द्वारा पिछड़े जाति को लेकर कराए जा रहे सम्मेलन पर समाजवादी पार्टी ने जमकर हमला बोला है. सपा ने कहा है कि बीजेपी पिछड़ों को बरगलाने का काम कर रही है, जातीय जनगणना लागू करने की बजाय भाजपा की ओर से ऑडिटोरियम में सम्मेलन कराया जा रहा है. सपा प्रवक्ता ने एक टीवी डीबेट में दावा किया कि बीजेपी किराए पर सम्मेलन में लोगों को ला रही है.

भारत समाचार चैनल के प्रमुख शो द डीबेट में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजपाल कश्यप ने दावा किया कि बीजेपी किराए के कार्यकर्ताओं को लाकर सम्मेलन करवा रही है. सपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि बीजेपी ने पिछले पांच सालों में एक भी कार्य पिछड़ों के लिए नहीं किए. अखिलेश यादव ने जब जातिगत जनगणना की मांग की तो, ये लोग जवाब नहीं दे रहे हैं.

बीजेपी ने करा रही समाजिक सम्मेलन- बता दें कि भाजपा चुनावी साल में लगातार वोटरों को साधने में जुटी है. इसी कड़ी में बीजेपी लखनऊ में सम्मेलन करा रही है. शुक्रवार को बीजेपी ने यादव समाज के लोगों के साथ बैठक किया. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राम मंदिर आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि क्या 1990 में भाजपा की सरकार होती तो रामभक्तों पर गोलियां चलतीं, जिन लोगों ने राम भक्तों पर गोली चलवाई क्या उन्हें आप माफ कर देंगे, भगवान राम माफ नहीं करेंगे.

Also Read: ‘यूपी में थाना बेच रहे हैं IAS-PCS अधिकारी, बिना घूस लिए लेखपाल नहीं करता कोई काम’, शिवपाल यादव का गंभीर आरोप

सीएम ने आगे कहा, ‘अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हमें गौरव की अनुभूति कराने वाला क्षण है. अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनना 135 करोड़ भारतीयों के दुनिया के सामने सिर उठाने का अवसर है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें