लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शपथ लेने के बाद लोकभवन में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें कुछ अलग नजारा दिखा. इस दौरान उनके लिए मंच पर विशेष कुर्सी लगवाई गयी जो भगवा रंग के कपड़े से ढकी हुई थी. यह कुर्सी लकड़ी की थी.
यहां उल्लेख कर दें कि इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब भी यहां कार्यक्रम में शिरकत करते थे, तो उनके लिए विशेष बड़ी कुर्सी का प्रबंध किया जाता था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए यहां लगी विशेष कुर्सी अलग ही नजर आ रही थी जिसे विशेष तौर पर सजाया गया था.
कुर्सी पर डाले जाने वाले सफेद तौलिये की जगह भगवा कपड़ा इसमें लगा हुआ नजर आ रहा था. उन्होंने उसी कुर्सी पर बैठकर पत्रकारों से बातचीत की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मंच से यह कुर्सी हटा ली गयी. सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री की ओर से ही कहलवाया गया था कि गद्देदार विशेष कुर्सी के बजाए यहां लकड़ी की ही कुर्सी लगवाई जाए.
हालांकि अधिकारी इस संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के लिए लोक भवन और एनेक्सी में उनका कमरा तैयार किया गया है हालांकि अब तक उसमें किसी विशेष तरह का बदलाव नजर नहीं आ रहा है. कमरा ठीक उसी तरह तैयार किया गया है, जैसा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए था.