28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहराइच में पीएम मोदी ने दिया अखिलेश को जवाब कहा- मैं गधों से प्रेरणा लेता हूं

बहराइच : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहराइच की रैली में सपा अध्‍यक्ष और सूबे के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादवपर जमकर हमला किया. उन्होंने अखिलेश के गधे वाले बयान का रैली में जवाब दिया और कहा कि अखिलेश जी को अब गधों से भी डर लगने लगा क्या? गधा अपने मालिक का वफादार होता है और देश […]

बहराइच : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहराइच की रैली में सपा अध्‍यक्ष और सूबे के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादवपर जमकर हमला किया. उन्होंने अखिलेश के गधे वाले बयान का रैली में जवाब दिया और कहा कि अखिलेश जी को अब गधों से भी डर लगने लगा क्या? गधा अपने मालिक का वफादार होता है और देश के सवा सौ करोड़ लोग मेरे मालिक हैं. पीएम मोदी ने अखिलेश को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आपने जिसे गले लगाया है उसके बारे में क्या आपको पता भी है? यूपीए सरकार ने अपने कार्यकाल में इन्हीं गधों का डाक टिकट जारी किया था.

पीएम मोदी ने बहराइच में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार मुझे कोहरे की वजह से यहां आने का मौका नहीं मिला लेकिन इस बार तो आंधी है और वो भी भाजपा की आंधी… उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश जी आप मोदी और भाजपा पर हमले करो तो समझ आता है लेकिन अब आप गधे पर हमले कर रहे हो ? गधे से भी डरने लगे क्या?

उन्होंने आगे कहा कि मैं हैरान हूं कि आपकी जातिवादी मानसिकता पशु में भी ऊंच-नीच का भाव देखने लगी. गधे भी हमें प्रेरणा देते हैं. वो हमेशा अपने मालिक के प्रति वफादार होते हैं और वे अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जिनके आप गले लग रहे हो और वोट मांग रहे हो उसी यूपीए सरकार ने अपने कार्यकाल में इन्हीं गधों का डाक टिकट जारी किया था.

पीएम मोदी ने करारा प्रहार करते हुए कहा कि अखिलेश जी आप जहां के गधों की बात कर रहे हो वो वही जगह है जहां गांधी और सरदार पटेल ने जन्म लिया था और भगवान कृष्ण ने उसे अपनी कर्मभूमि बनायी थी. अखिलेश जी आपने जिनसे हाथ मिलाया है ये वही लोग हैं जिन्होंने पिछली सरकार में उन्हीं गधों के नाम से स्टॉम्प निकाला था.

पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि इनके चरित्र में ही समस्या है. 13 मार्च को विजय की होली होगी. यूपी में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि राम और कृष्ण की इस धरती पर माताओं-बहनों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. अखिलेश जी, आपकी पार्टी के लोग गंभीर अपराधों में लिप्त हैं और आप उनके नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं. ऐसी सरकार यूपी के लायक नहीं है. कांग्रेस खुद तो डूबेगी ही, समाजवादी पार्टी को साथ लेकर डूबेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें