लखनऊ : आज सुबह चंदौसी से मुरादाबाद रूट में एक जगह पर रेल की पटरी से छेड़छाड़ की खबर मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पटरी को काटा गया है.
UP: Railway track tampered on the route from Chandausi to Moradabad. Officials present at the spot. pic.twitter.com/ADkW7oY35N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 14, 2017
गौरतलब है कि नवंबर माह में कानपुर के निकट रेल हादसा हुआ था जिसमें लगभग 150 लोगों के मारे जाने की खबर थी. इस दुर्घटना में आतंकी साजिश होने की आशंका जतायी जा रही हैं. ऐसे में चंदौसी के निकट रेल पटरी से छेड़छाड़ की खबर को गंभीरता से देखा जा रहा है.