लखनऊ : भाजपा नेता और राज्यसभा के सांसद विनय कटियार ने आज एक बार फिर राममंदिर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हम राममंदिर का मुद्दा जोर से उठायेंगे. इसका समाधान कानून की दृष्टि से किया जायेगा और जरूरत पड़ी तो आगे भी कदम उठाया जायेगा. इतना ही नहीं राममंदिर का मुद्दा उठाते हुए विनय कटियार ने विवादास्पद टिप्पणी भी कर दी. उन्होंने कहा कि जो लोग राम मंदिर नहीं चाहते, वे अराजक हैं और वे लोग देश को बुरी तरह तबाह कर रहे हैं.
Advertisement
राममंदिर का विरोध करने वाले अराजक : विनय कटियार
लखनऊ : भाजपा नेता और राज्यसभा के सांसद विनय कटियार ने आज एक बार फिर राममंदिर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हम राममंदिर का मुद्दा जोर से उठायेंगे. इसका समाधान कानून की दृष्टि से किया जायेगा और जरूरत पड़ी तो आगे भी कदम उठाया जायेगा. इतना ही नहीं राममंदिर का मुद्दा उठाते हुए विनय […]
उन्होंने कहा कि राममंदिर निर्माण के लिए यह जरूरी है कि राज्यसभा में भी भाजपा बहुमत में हो, इसलिए यूपी चुनाव जीतना बहुत जरूरी है. उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि वे भाजपा के पक्ष में मतदान करें.
भाजपा के एजेंडे में राममंदिर निर्माण का मुद्दा हमेशा से रहा है, लेकिन भाजपा की 13 दिन की सरकार के बाद जब भाजपा सरकार में आयी, तो इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. लेकिन अभी भी हर चुनाव से पहले इस मुद्दे को उठा दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement