सुलह के ये हैं तीन सूत्र
अखिलेश ने पिता मुलायम सिंह से तीन महीने के लिए संगठन पर नियंत्रण मांगा
अमर सिंह और शिवपाल यादव को सुलह के फार्मूले के तहत त्याग करना पड़ सकता है
पार्टी उम्मीदवारों का नाम खुद अखिलेश यादव तय करेंगे
लखनऊ : मुलायम परिवार में पार्टी पर आधिपत्य को लेकर उठे विवाद को लेकर आज भी दिन भर सुलह की कोशिशे जारी रही. आज शाम को अमरसिंह मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचे.वहींआज सुबह अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव के साथ मुलाकात की.उन्होंने टिकट बंटवारे का अधिकार भी खुद के पास रखने की बात कही है. गुरुवार की देर रात मुलायम सिंह यादव के आवास पर परिवार के सभी सदस्यों की बैठक हुई है. इस बैठक में अमर सिंह भी मौजूद थे. मुलायम सिंह के आवास पांच विक्रमादित्य मार्ग पर हुई इस बैठक में अखिलेश यादव ने पार्टी पर कम से कम तीन महीने के लिए अपने नियंत्रण की मांग की है.
उधर, सूत्रों से खबर है कि अमर सिंह और शिवपाल सिंह ने मुलायम सिंह के समक्ष पार्टी संगठन को बचाने के लिए कोई भी कुर्बानी देनेको तैयार होने की पेशकशकी है. सुलह की इस कवायद के बीच शिवपाल यादवआज सुबह अखिलेश यादव के सरकारी आवास पांच कालीदास आवास पहुंचे. वहां भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं का पहले से जमावड़ा है.अखिलेश से मुलाकात के बाद शिवपाल फिर मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे हैं, वहां अमर सिंह मौजूद हैं.
वहीं, अमर सिंह ने आज सुबह एक बार फिर मुलायम सिंह यादव से भेंट की है. पार्टी के मौजूदा संकट के बीच आजम खान लगातार हर पक्ष से वार्ता कर रहे हैं. आज सुबह अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात की भी खबर है.