21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद जवानों को दी गयी अंतिम विदाई

लखनऊ : जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में आतंकवादियों के साथ संघर्ष में शहीद हुए मनोज कुशवाहा और शशांक सिंह को आज उनके पैतृक गांव गाजिपुर में अंतिम विदाई दी गयी. अंतिम संस्‍कार के दौरान सेना के जवानों ने उन्‍हें अंतिम सलामी दी. इस दौरान उनके परिजन भी मौजूद थे. शहीद के अंतिम दर्शन के […]

लखनऊ : जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में आतंकवादियों के साथ संघर्ष में शहीद हुए मनोज कुशवाहा और शशांक सिंह को आज उनके पैतृक गांव गाजिपुर में अंतिम विदाई दी गयी. अंतिम संस्‍कार के दौरान सेना के जवानों ने उन्‍हें अंतिम सलामी दी. इस दौरान उनके परिजन भी मौजूद थे.

शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और शहीद मनोज अमर रहे के नारे लगाये. गौरतलब हो कि मनोज कुशवाहा माछिल सेक्‍टर में पाकिस्‍तानी गोलीबारी में शहीद हुए थे. हालांकि शहीद होने से पहले उन्‍होंने पाकिस्‍तानी सेना को भी काफी नुकसान पहुंचाया था और तीन पाक सैनिकों को मार गिराया था.

* वायुसेना के हेलीकाप्टर से लाया गया शहीदों का पार्थिव शरीर

जम्मू कश्मीर के मछील सेक्टर में आतंकवादियों के साथ संघर्ष में शहीद हुए मनोज कुशवाहा और शशांक सिंह के पार्थिव शरीर आज शाम यहां लाये गये.

भारतीय वायुसेना का हेलीकाप्टर शहीदों के पार्थिव शरीर को लेकर अंधउ हवाई पट्टी पर उतरा. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग यहां एकत्र थे. दोनों शहीदों को गार्ड आफ ऑनर दिया गया और स्थानीय लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. कुशवाहा के गांव बद्धोपुर और सिंह के गांव नसीररुद्दीनपुर में जैसे ही उनकी शहादत की खबर फैली, लोग शोक में डूब गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें