30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा संकट: एक नजर रविवार के दिनभर के घटनाक्रम पर

लखनऊ : रविवार का दिन समाजवादी पार्टी के लिए भारी उठापटक और हंगामेदार रहा. अखिलेश और शिवपाल खेमे ने एक के बाद एक बड़े फैसले लिये. दिनभर बर्खास्तगी और निष्कासन का दौर चलता रहा. अब सोमवार का दिन भी हंगामेदार रहने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. रविवार के दिन चुप्पी साधे रहे सपा […]

लखनऊ : रविवार का दिन समाजवादी पार्टी के लिए भारी उठापटक और हंगामेदार रहा. अखिलेश और शिवपाल खेमे ने एक के बाद एक बड़े फैसले लिये. दिनभर बर्खास्तगी और निष्कासन का दौर चलता रहा. अब सोमवार का दिन भी हंगामेदार रहने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. रविवार के दिन चुप्पी साधे रहे सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को बड़ी बैठक बुलाई है. आइए नजर डालते हैं रविवार के दिनभर के घटनाक्रम पर…

सुबह 10 बजे : रामगोपाल का लेटर बम : पार्टीजनों के नाम खुला पत्र. अखिलेश के साथ वे लोग, जिन्होंने पार्टी के लिए खून पसीना बहाया है, अपमान सहा है. विरोध में वे लोग, जिन्होने हजारों रुपया कमाया है, व्यभिचार किया और सत्ता का दुरुपयोग किया है.

1.15 बजे : अखिलेश ने अमर को दलाल बताया, चार मंत्री बरखास्त

अखिलेश ने विधानमंडल दल की बैठक की. 183 विधायक मौजूद. चाचा शिवपाल समेत चार मंत्रियों को बरखास्त किया. अमर सिंह को दलाल बताया. बोले, जो भी उनका साथ दे रहा है, उन्हें हटाया जायेगा. पिता की जीवनभर सेवा करुंगा.

3.50 बजे : रामगोपाल की सपा से छुट्टी

मुलायम के निर्देश पर रामगोपाल सपा से छह साल के लिए निकाले गये. सभी पदों से छुट्टी. प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का आरोप -अपने पुत्र व पुत्रवधु को यादव सिंह प्रकरण में बचाने के लिए भाजपा के करीब जा रहे हैं.

6: 00 बजे : भावुक मुलायम बोले, जो बाप का नहीं, वह बात का क्या होगा : मुलायम के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक. बरखास्त मंत्री भी थे. भावुक हुए. जब मैं रामगोपाल से मिलना चाह रहा था, तो वो वक्त देकर कहीं और चले गये. अखिलेश पर बोले -जो बाप का नहीं हुआ, वह बात का क्या होगा. बाहर निकल बोले-जो बोलना होगा सोमवार को बोलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें