लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा शुरु की गई समाजवादी स्मार्टफोन योजना के तहत सप्ताह भर में ही 11 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण करा लिया. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि दस अक्तूबर से यह योजना शुरू की गयी थी. तब से आज तक 11 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. योजना का वेब पोर्टल शुरू होने के 24 घंटे में ही 2 . 34 करोड लोगों ने इस वेब पोर्टल को विजिट किया.
प्रवक्ता ने बताया कि योजना के तहत जिन आवेदकों के पास पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वे निकटवर्ती जन सेवा केंद्र, साइबर कैफे आदि से सम्पर्क कर योजना में पंजीकरण करा सकते हैं. आवेदकों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क नम्बर 1800-102-5146 भी शुरू किया गया है. उन्होंनेे बताया कि इस योजना के तहत आज तक इलाहाबाद, गाजीपुर, जौनपुर, मुरादाबाद, आजमगढ, कानपुर नगर, लखनऊ, वाराणसी, बलिया, गोरखपुर आदि के नागरिकों द्वारा बढ-चढकर पंजीकरण कराया गया है.