बरेली : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा राम मंदिर के मुद्दे के साथ चुनाव मैदान में होगी. आज बदायूं जाने के क्रम में मौर्य कुछ देर के लिए बरेली में रूके थे , जहां उन्होंने यह बात कही.
इस मौके पर जब संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि भाजपा का सीएम कैंडिडेट कौन होगा, तो उन्होंने यह कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता इस पद का दावेदार है.उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री का चेहरा सामने करके चुनाव नहीं लड़ेंगे, हां विकास हमारा मुद्दा होगा, साथ ही हम राम मंदिर के मुद्दे को भी छोड़ नहीं सकते हैं.
उन्होंने समाजवादी पार्टी के झगड़ों पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह झगड़ा सपा के लिए घातक है और इसके कारण अखिलेश यादव सैफई के अंतिम यादव शासक बन जायेंगे.
बसपा अध्यक्ष मायावती द्वारा भाजपा की ‘धम्म चेतना यात्रा’ में शामिल बौद्घ भिक्षुओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के कार्यकर्ता बताये जाने पर मौर्य ने कहा कि मायावती का मानसिक संतुलन बिगड गया है और उन्होंने ऐसा बयान देकर धार्मिक लोगों और महात्मा बुद्घ का अपमान किया है जिसका परिणाम उनको इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में देखने को मिल जाएगा.
अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों मे रहने वाले सपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां पर बदायूं में चल रहे देशद्रोह के मुकदमे तथा उनके अनेक विवादित बयानों पर मुकदमे दर्ज होने के बावजूद भी उनकी गिरफ्तारी ना होने के सवाल पर उन्होने कहा कि आजम खान की गिरफ्तारी भाजपा को ही करनी है इसलिए वह अभी तक गिरफ्तार नहीं हो रहे हैं.तीन तलाक के बारे में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यह प्रयास कर रही है कि हिंदू महिलाओं के साथ-साथ मुस्लिम महिलाओं को भी उनका हक और अधिकार मिले.