बहराइच : पखरपुर थाना क्षेत्र के बहेलिया गांव में आज दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष में छह साल की एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन दाहौरा ताल में किया जाना था. ततेहरा गांव से जब विसर्जन जुलूस निकला तो एक समुदाय के लोगों ने जुलूस पर पथराव कर दिया जिससे प्रतिमा खंडित हो गयी। पथराव में एक युवक घायल हो गया.
इसके बाद जुलूस में शामिल भीड़ आक्रोशित हो गयी और 32 झोपड़ों को आग के हवाले कर दिया. छह साल की एक बच्ची अपने झोपड़े से बाहर नहीं निकल पायी और उसकी झुलसकर मौत हो गयी. गांव में अचानक तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गयी. पुलिस के अनुसार प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. स्थिति नियंत्रण में है. एहतियातन अतिरिक्त बल की तैनाती गांव में की गयी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मंत्री एवं स्थानीय विधायक यासर शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतक बच्ची के परिजनों को नौ लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. साथ ही आग के कारण जिन लोगों के सामान का नुकसान हुआ है, उनकी भी मदद की जाएगी.