मथुरा : भारतीय जनता पार्टी के जनसंघ के संस्थापकों में से एक एवं एकात्म मानववाद की विचारधारा के जनक पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष के आयोजनों की शुरुआत मथुरा में उनके जन्मदिवस पर 25 सितंबर से पांच दिवसीय समारोह मनाकर की जाएगी. उनके पैत्रृक गांव नगला चंद्रभान में कार्यक्रमों के चौथे दिन 28 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे.
यह जानकारी पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार टैंटीवाल एवं महामंत्री डॉ. कमल किशोर कौशिक ने संवाददाता सम्मेलन में आज यहां दी. उन्होंने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में लगने वाले पंच दिवसीय मेले का शुभारंभ प्रात: हवन कार्यक्रम से होगा. तत्पश्चात दिन में रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नमंच व रात में मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. 26 सितंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं ग्राम्य विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.