कानपुर : ‘किसान यात्रा के 13वें दिन आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज शाम पांच बजे रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज में खाट सभा करेंगे. इससे पहले आज उन्होंने सुबह 11 बजे शहीद पार्क हमीरपुर से यात्रा की शुरुआत की. यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और फिर यात्रा शुरू की.
Day 13 of Kisan Yatra today, we will cover Hamirpur, Jalaun and Kanpur Dehat pic.twitter.com/MQrsMC1eXY
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 20, 2016
वे हमीरपुर फिर जालौन होते हुए आज शाम कानपुर देहात पहुंचेंगे, जहां आज उनका रात्रि विश्राम का भी कार्यक्रम है. अपनी यात्रा के दौरान वे कई जगह पर लोगों से मिलेंगे.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने किसान यात्रा की शुरुआत पांच सितंबर से की थी. वे देवरिया से दिल्ली तक की यात्रा पर हैं. इस दौरान वे छोटी-छोटी सभा, रोड शो और डोर टु डोर मीटिंग कर लोगों से मिल रहे हैं.