लखनऊ : राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डेंगू के प्रकोप के मद्देनजर राज्य के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने आज आगाह किया कि डेंगू के उपचार और रोकथाम में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों से कहा है कि डेंगू से बचाव के लिए लखनऊ सहित सभी जिलों में सप्ताह भर के लिए वृहद सफाई अभियान चलाया जाए.
भटनागर ने सभी जिलों के नगर स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ सामंजस्य कर हर जगह एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाये. रोग से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाये और कहीं भी कूड़ा एकत्र ना होने दिया जाये. प्रवक्ता के मुताबिक मुख्य सचिव ने कहा कि डेंगू के उपचार एवं रोकथाम में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए.