पीलीभीत : जोर जबर्दस्ती से इनकार करने पर एक महिला के जेठ ने आज उसकी नाक काट दी. मामला सुनगढी थाना क्षेत्र के दहगला गांव का है. नत्थूलाल के छोटे भाई की दो साल पहले मौत हो गयी थी. इसके बाद से ही नत्थू की बुरी नजर छोटे भाई की पत्नी पर थी. महीने भर पहले उसने महिला के साथ अश्लील हरकत की, जिसकी शिकायत पुलिस से की गयी लेकिन पुलिस ने घरेलू विवाद बताकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया.
पुलिस ने बताया कि नत्थू आज सुबह फिर महिला के कमरे में घुस गया. महिला दौड़कर ग्राम प्रधान के पास गयी और पूरी बात बतायी. प्रधान ने आश्वासन दिया कि वह घर पहुंच रहे हैं, तब तक महिला भी घर पहुंचे. पुलिस के अनुसार प्रधान के पहुंचने से पहले महिला ने जैसे ही घर पर कदम रखा नत्थू ने धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी. अपर पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार वैद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है. आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.