लखनऊ: समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज राम गोपाल यादव के दो निकट संबंधियों को निष्कासित कर दिया. उनके इस कदम से परिवार में एक बार फिर तनाव पैदा होने की आशंका है.सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश अध्यक्ष का पद स्वीकार करने वाले शिवपाल ने आज पार्टी कार्यालय पहुंचकर प्रभार संभाला.
Advertisement
शिवपाल ने रामगोपाल के दो निकट संबंधियों को निष्कासित किया
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज राम गोपाल यादव के दो निकट संबंधियों को निष्कासित कर दिया. उनके इस कदम से परिवार में एक बार फिर तनाव पैदा होने की आशंका है.सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश अध्यक्ष का पद स्वीकार करने वाले शिवपाल ने […]
शिवपाल ने अपने पहले फैसले में पार्टी के विधानसभा सदस्य अरविन्द प्रताप यादव और इटावा में पूर्व ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार यादव को भूमि कब्जे तथा ऐसी ही अन्य गतिविधियों में कथित तौर पर शामिल रहने के लिए निष्कासित कर दिया. अरविन्द राम गोपाल के भतीजे हैं.सूत्रों ने बताया कि अरविन्द और अखिलेश के खिलाफ भूमि पर कब्जा करने तथा अन्य कई शिकायतें थीं.सपा के राज्य सचिव एसआरएस यादव ने बताया कि अरविन्द को पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अशोभनीय एवं अपमानजनक टिप्पणी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के लिए निष्कासित किया गया है.सपा कार्यालय पहुंचने से पहले शिवपाल मुलायम से हवाई अड्डे पर मिले. मुलायम दिल्ली रवाना हो रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement