मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) : एक ही गांव के दो युवकों ने 14 वर्षीय एक लड़की का यौन उत्पीड़न किया जिसके बाद पीड़िता ने अपने घर में कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया. थाना प्रभारी अमरेश सिंह ने बताया कि यह घटना कल लाचेदा गांव में हुई. दो युवकों मोहन कुमार और सोनू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पोस्को कानून के तहत और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के पास दर्ज शिकायत के अनुसार पीडिता जब खेत गयी हुई थी, तभी दोनों युवकों ने कथित तौर उसका यौन उत्पीडन किया. लडकी की रोने की आवाज सुनकर गांव वाले उसकी मदद के लिए दौडे और उन्होंने दोनों युवकों को पकड लिया। बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके बाद लडकी ने अपने घर जाकर खुद को आग लगा ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. गांव में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिये गये हैं.