बिजनौर : आज उस वक्त यहां बवाल हो गया जब स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की. जब उक्त लड़की ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, तो वे लोग हथियार लेकर आरोपी पक्ष के वहां पहुंच गये. दोनों पक्ष के बीच बहस हुई और फिर लड़की के परिजनों ने फायरिंग कर दी जिसमें दो सगे भाइयों सहित चार युवकों की मौत हो गयी. कुछ और लोग भी घायल हुए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद यहां जमकर हिंसा हुई और आक्रोशित लोगों ने हाईवे जाम कर दिया और वाहनों में तोड़फोड़ की. चूंकि मामला दो अलग-अलग संप्रदायों के बीच का था, इसलिए पुलिस तुरंत अलर्ट हो गयी लेकिन लोगों को शांत कराना मुश्किल हो रहा था. जिले के एसएसपी ने बताया कि मामला छेड़छाड़ का है. एक पक्ष ने गोली चलायी है जिसमें अबतक चार लोग मारे गये हैं.
आक्रोशित लोगों ने घटना में मारे गये लोगों के शव को हाईवे पर रख दिया और सड़क जाम कर दी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे और लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे थे.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में वर्ष 2013 में हुआ दंगा भी इसी तरह का था, जिसकी शुरुआत छेड़छाड़ की घटना से हुई थी. उस दंगे में 62 लोग मारे गये थे और कई लोगों को विस्थापन का दर्द झेलना पड़ा था.