27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटी साइकिल का पहिया बदल रहे हैं अखिलेश : राहुल

इलाहाबाद: अखिलेश यादव का उनके चाचा शिवपाल यादव के साथ चल रहे टकराव की पृष्ठभूमि में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उन पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी ‘टूटी साइकिल का पहिया बदलकर’ सरकार की छवि बदलने की कोशिश कर रहे है. लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है.अगले साल के विधानसभा […]

इलाहाबाद: अखिलेश यादव का उनके चाचा शिवपाल यादव के साथ चल रहे टकराव की पृष्ठभूमि में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उन पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी ‘टूटी साइकिल का पहिया बदलकर’ सरकार की छवि बदलने की कोशिश कर रहे है. लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है.अगले साल के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए निकाली गई अपनी यात्रा के दैरान राहुल ने कहा कि अखिलेश कुछ महीने के भीतर बहुत अधिक भरपाई नहीं कर सकते.
उन्होंने कहा, ‘‘अखिलेश यादव अपनी सरकार की छवि बदलने की कोशिश कर रहे हैं. वह अपनी टूटी साइकिल का पहिया बदलने का प्रयास कर रहे हैं. परंतु उनको यह पता होना चाहिए कि बहुत देर हो चुकी है. साढे चार साल बर्बाद हो गए हैं.’ राहुल ने अखिलेश यादव पर बतौर मुख्यमंत्री नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘यहां क्षतिग्रस्त बिजली के तारों को छूने से किसी को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें करंट नहीं होता है.’
नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि इसने चुनावी वादों को लेकर देश के साथ ‘विश्वासघात’ किया है. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने बडो औद्योगिक घरानों के 1.1 लाख करोड रुपये का कर्ज माफ कर दिया.मनमोहन सिंह सरकार ने किसानों के 74,000 करोड रुपये का कर्ज माफ किया था. यह हमारी और भाजपा की प्राथमिकताओं को दिखाता है.’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ‘जनता त्रस्त, मोदी मस्त’ के नारे को फिर दोहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें