लखनऊ : बालीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को समाजवादी पेंशन स्कीम का ब्रांड एंबेसडर बनाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने आज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को समाजवादी किसान बीमा योजना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में इसका ऐलान किया. उन्होंने उम्मीद जतायी कि नवाजुद्दीन की मदद से यह स्कीम अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचेगी.
स्कीम के तहत ढाई लाख रुपये के कैशलेस इलाज की सुविधा है जबकि अंग प्रत्यारोपण के लिए एक लाख रुपये देने की व्यवस्था है. इस मौके पर नवाजुद्दीन ने कहा कि वह इस स्कीम से जुडकर खुश हैं क्योंकि उनके पूर्वज भी किसान थे. स्कीम के बारे में मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने बताया कि लाभार्थियों को एक प्लास्टिक कार्ड दिया जाएगा, जिस पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का चित्र होगा. उन्होंने बताया कि इस स्कीम के लिए चार बीमा कंपनियों से करार किया गया है.