लखनऊ : गत महीने 29 जुलाई को एनएच 91 पर हुए बुलंदशहर गैंग रेप कांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने दावा किया है कि पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ उसके और दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम सलीम बताया जा रहा है. पुलिस सलीम को उस गैंग का मुखिया मानकर चल रही है. इतना ही नहीं सलीम को पीड़ित मां-बेटी ने भी पहचाना है. सलीम ही बावरिया गैंग का सरगना बताया जा रहा है.
पुलिस कई दिनों से मुख्य सरगना की तलाश में जुटी हुई थी आखिरकार आज उसे सफलता मिली. गौरतलब हो कि सलीम की गिरफ्तारी के लिये मेरठ आईजी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस इस मामले में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन कर पूरे मामले की जानकारी देगी. पुलिस अभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है.