लखनऊ – एटा : उत्तर प्रदेश में एटा और इससे लगे फर्रुखाबाद जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 33 हो गयी है, जिनमें से 29 मौतें एटा में और चार फर्रुखाबाद में हुई हैं. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि एटा में जहरीली शराब पीने से बीमार पड़े आठ और लोगों ने बीती रात दम तोड़ दिया, जिन्हें लेकर इस जिले में मरने वालों की संख्या 21 से बढ़कर 29 हो गयी है.
मृतकों की संख्या बढ़ी
इस बीच, उप जिलाधिकारी कायमगंज अजीत कुमार के हवाले से फर्रुखाबाद से मिली खबर में बताया गया है कि वहां मृतकों की संख्या तीन से बढ़कर चार हो गयी है. इस बीच लखनऊ में मृतकों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुख्य अभियुक्त श्रीपाल को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि लापरवाही के आरोप में पुलिस एवं आबकारी विभाग के 11 अधिकारी -कर्मचारी निलंबित किये जा चुके है.
बीमार लोगों का चल रहा है इलाज
जहरीली शराब पीने से बीमार पड़े दो दर्जन से अधिक लोगों का एटा और सैफई के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. इस बीच पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद के निर्देश पर प्रदेश में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेडा गया है, जिसके तहत 1585 मुकदमा दर्ज करके 1621 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस अभियान के दौरान 36121 लीटर अवैध शराब और इस काम में लगे सात वाहन जब्त किये गये हैं.