23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसपा के बागी नेता की पहली रैली में नीतीश होंगे मुख्य अतिथि

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले नये राजनीतिक समीकरण बनने का संकेत देते हुए बसपा के बागी नेता आर. के. चौधरी ने 26 जुलाई को होने वाली अपने समर्थकों की रैली मेंं बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल :यू: के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को मुख्य अतिथि बनाया है. चौधरी ने आज […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले नये राजनीतिक समीकरण बनने का संकेत देते हुए बसपा के बागी नेता आर. के. चौधरी ने 26 जुलाई को होने वाली अपने समर्थकों की रैली मेंं बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल :यू: के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को मुख्य अतिथि बनाया है. चौधरी ने आज यहां कहा कि नीतीश कुमार राजधानी के बिजली पासी किले पर 26 जुलाई को होने वाली बीएस-4 :बहुजन समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति: की रैली में मुख्य अतिथि होंगे. उन्होंने रैली में भाग लेने की सहमति दे दी है. बसपा मुखिया मायावती के खिलाफ अपने आरोपों को दोहराते हुए चौधरी ने कहा कि वह पार्टी संस्थापक कांशीराम के दिखाये रास्ते से हट गयी हैं और बसपा को रियल स्टेट कंपनी बना डाला है.

पिछले महीने विधानसभा में बसपा और प्रतिपक्ष के नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ देने के आठ ही दिन बाद 30 जून को मायावती के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंकने वाले चौधरी ने कहा कि बसपा में किसी भी समय बड़ी बगावत हो सकती है. पार्टी के लोग किसी मजबूत विकल्प की तलाश में हैं. बसपा से निकलने के बाद अपनी भावी रणनीति तय करने में लगे चौधरी ने अपनी 26 जुलाई की रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्य अतिथि बनाकर विधानसभा चुनाव से पहले नये राजनीतिक समीकरण बनाने की कोशिश का संकेत दिया है. गौरतलब है कि जनता दलयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश भी पार्टी का जनाधार बढाने के लिए उत्तर प्रदेश में कई जनसभाएं कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें