कैराना: उत्तर प्रदेश के कैराना मामले पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैनी नजर बनाए हुए हैं और तीन केंद्रीय मंत्रियों का दल जल्द ही यहां की समीक्षा करेगा. इस बीच कैराना की जमीनी हकीकत का जयजा लेने भाजपा की टीम पहुंच चुकी है. इस टीम में भाजना सांसद सत्पाल सिंह सहित पांच सांसद शामिल हैं. यह टीम यहां लोगों से मिलकर रिपोर्ट तैयार करेगी.इधर,केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक ने मंगलवार को कहा कि कैराना में बहुसंख्यक समुदाय के कथित पलायन के मामले पर खुद प्रधानमंत्री नजर रख रहे हैं और केंद्र की ओर से तीन केंद्रीय मंत्रियों का दल जल्द ही कैराना का दौरा कर वस्तु स्थिति की जानकारी लेगा.
केंद्रीय आयुष एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद नायक मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बहराइच में थे. लोक निर्माण विभाग के अतिथि भवन में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कैराना प्रकरण को काफी चिंताजनक बताते हुए कहा कि इस मामले पर खुद प्रधानमंत्री नजर रख रहे हैं और केंद्र की ओर से तीन केंद्रीय मंत्रियों का दल जल्द ही कैराना का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेगा. उन्होंने कहा कि कैराना और मथुरा के जवाहरबाग की घटनाएं इस बात की सूचक है कि यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.
श्रीपद नायक ने मथुरा के जवाहरबाग काण्ड में मारे गये पुलिसकर्मियों के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक सहायता को उन्होंने दिखावा बताया और कहा कि पैसे देने से किसी की जान की क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती है. नायक ने कहा कि विश्व की महाशक्ति अमेरिका ने भी भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्वति आयुष की कद्र की है. कुछ दिन पूर्व हुए सेमिनार में अमेरिका के भी वैज्ञानिक आये हुए थे. अमेरिका ने आयुष पर भारत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है. मंत्री ने बताया कि आयुष चिकित्सा का बजट इस बार 32 से बढाकर 42 फीसदी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य में एम्स की तरह एक आयुष चिकित्सा केंद्र बनाये जाने की योजना है. यहां आयुर्वेदिक नेचुरोपैथी व योग की व्यवस्था होगी. इसकी शुरुआत दिल्ली में हो चुकी है. दिल्ली के सरिता विहार में आयुष चिकित्सालय का निर्माण हो रहा है. तीन माह के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे.