27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आत्मरक्षा कैंप”: बजरंग दल के खिलाफ केस दर्ज, पढें पूरा मामला

अयोध्‍या :अयोध्‍या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को राइफल चलाने, तलवारबाजी और लाठी चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस मामले को लेकर बजरंग दल के खिलाफ जिला प्रशासन ने केस दर्ज कराई है. बिना अनुमति के हथियारों की ट्रेनिंग के लिए कैंप चलाने के खिलाफ यह केस दर्ज किया गया है. इस ट्रेनिंग […]

अयोध्‍या :अयोध्‍या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को राइफल चलाने, तलवारबाजी और लाठी चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस मामले को लेकर बजरंग दल के खिलाफ जिला प्रशासन ने केस दर्ज कराई है. बिना अनुमति के हथियारों की ट्रेनिंग के लिए कैंप चलाने के खिलाफ यह केस दर्ज किया गया है. इस ट्रेनिंग के दरान एक समुदाय विशेष के लोगों को आतंकी के तौर पर दिखाने को लेकर भी विवाद सामने आ रहा है हालांकि बजरंग दल का कहना है कि यह ट्रेनिंग हिंदुओं की सुरक्षा के लिए है.

फैजाबाद के एसएसपी मोहित गुप्ता ने कहा है कि बजरंग दल के आतंकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का संज्ञान ले लिया गया है और जांच चल रही है.


क्या है केस में

अयोध्या कारसेवकपुरम में आयोजित बजरंगदल के आतंकी प्रशिक्षण कार्यक्रम के खिलाफ अयोध्या कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा धारा 153 A के तहत दर्ज किया गया है. बजरंगदल के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज किया गया है. दंगाइयों और आतंकवादियों को एक समुदाय विशेष के रूप में दर्शाना केस का आधार बनाया गया है.बजरंग दल द्वारा एक शिविर आयोजित किए जाने के बाद इस भगवा संगठन के 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द में खलल डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. शिविर में कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर राइफल, तलवार और लाठी-डंडे लहराए थे. प्राथमिकी बीती रात अयोध्या कोतवाली थाने में दर्ज की गई.

यूपी के गवर्नर राम नाईक ने कहा….

गवर्नर राम नाईक ने अयोध्या में बजरंग दल द्वारा आयोजित सेल्फ डिफेंस कैंप का बचाव करते हुए कहा है कि इस तरह की ट्रेनिंग कैंप चलाने से कोई नुकसान नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सबसे महत्वपूर्ण है कि इसके पीछे मकसद क्या हैं. अलीगढ़ में सरस्वती विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए मंगलवार को यूपी के गर्वनर राम नाईक ने यह बातें कहीं. राम नाईक ने हिंदू संगठनों द्वारा युद्ध कौशल की ट्रेनिंग दिये जाने पर कहा कि स्वरक्षण के लिये सभी तरह की शिक्षाएं जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि जो खुद का रक्षण नहीं कर सकता वो समाज का रक्षण कैसे कर सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय विद्यालयों को सभी प्रकार की सहायता दी जा रही है, लेकिन गुणवत्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि विद्यालयों का कुछ ऐसा करना है कि छात्र छात्राओं का निर्माण हो और जिससे देश आगे बढ़े.

क्या कहा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने

फैजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने बताया कि अयोध्या में बजरंग दल द्वारा 10 मई को गैर कानूनी गतिविधियां किए जाने का संज्ञान लेते हुए फैजाबाद पुलिस ने शांति, कानून व्यवस्था की स्थिति और सांप्रदायिक सौहार्द में खलल डालने के आरोप में भगवा दल के 50 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. दक्षिणपंथी संगठन ने अपने कार्यकर्ताओं को हथियारों का प्रशिक्षण देने के लिए अयोध्या में एक ‘आत्मरक्षा’ शिविर का आयोजन किया था. बजरंग दल द्वारा संचालित कुछ स्कूलों में भगवा कैडरों की राइफल, तलवार और लाठी-डंडे भॉंजने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं और इन्हें समाचार चैनलों पर भी दिखाया गया था.

संगठन ने शिविर का किया बचाव

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की युवा इकाई बजरंग दल के सूत्रों ने बताया कि अयोध्या में आयोजन के बाद यह वार्षिक ‘आत्म रक्षा’ शिविर अब सुल्तानपुर, गोरखपुर, पीलीभीत, नोएडा और फतेहपुर में आयोजित होना है. संगठन ने शिविर का यह कहकर बचाव किया है कि युवाओं के मन में राष्ट्रवादी भावना उत्पन्न करने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया. विहिप नेता रवि अनंत ने कहा, ‘‘बजरंग दल में, ये सभी गतिविधियां चरित्र निर्माण तथा युवाओं के मन में राष्ट्रवादी भावना उत्पन्न करने के लिए की जाती हैं. कई तरह के कार्यक्रम हैं, कुछ शरीर को चुस्त-दुरस्त रखने के लिए हैं, तो कुछ मस्तिष्क को चुस्त-दुरस्त रखने के लिए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘पुरुषों को हम रक्षा करने तथा महिलाओं की सहायता करने के लिए प्रशिक्षित करते हैं. अन्य समुदायों का भी इसमें स्वागत है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें