कानपुर (उप्र) : जबदरस्त ठंड और कोहरे से औद्योगिक शहर कानपुर का जनजीवन प्रभावित हुआ है जबकि मौसम विभाग का कहना कि अभी शीत लहर और कोहरा और बढेगा. चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि कल रात को शहर का न्यून्तम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जो कि सामान्य तापमान से पांच डिग्री कम था.
यह इस साल की अब तक की सबसे सर्द रात थी. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा. रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आने वाली ट्रेने चार से छह घंटे देरी से चल रही है. कोहरे के कारण कुछ ट्रेन के टाइम में परिवर्तन किया गया है तथा कुछ ट्रेन रद्द की गई हैं. इस बीच, सरकारी बस स्टैंड ने रात अपनी रात्रि बस सेवा कोहरे के कारण कम कर दी है.