21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकम्मे अफसरों व नेताओं के भड़काऊ बयान से भडका मुजफ्फरनगर दंगा

लखनउ : दो साल पहले मुजफ्फरनगर में भडके दंगों के लिए गठित रिटायर्ड जस्टिस विष्णु सहाय आयोग ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है और इसकी कॉपी राज्यपाल राम नाइक को सौंप दी है. सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार, रिपोर्ट में दंगा भडकने केलिए स्थानीय नेताओं के बयानों को जिम्मेवार ठहराया […]

लखनउ : दो साल पहले मुजफ्फरनगर में भडके दंगों के लिए गठित रिटायर्ड जस्टिस विष्णु सहाय आयोग ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है और इसकी कॉपी राज्यपाल राम नाइक को सौंप दी है. सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार, रिपोर्ट में दंगा भडकने केलिए स्थानीय नेताओं के बयानों को जिम्मेवार ठहराया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक घटना घटने के बाद सांप्रदायिक हिंसा भडकाने में कुछ प्रमुख दलों के स्थानीय नेताओं के बयानों ने आग में घी का काम किया. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दंगा स्थानीय अधिकारियों के निकम्मेपन के कारण फैला. मालूम हो कि अगस्त 2013 में मुजफ्फनगर में दंगा भडकने के बाद नौ सितंबर 2013 को इस जांच आयोग का गठन किया गया था. न्यायमूर्ति सहाय ने 11 सितंबर से जांच शुरू की. यह जांच रिपोर्ट पूरा करने में दो साल 14 दिन लगे. इस जांच आयोग की कई बार समय सीमा भी राज्य सरकार ने बढायी.
इस रिपोर्ट को सौंपे जाने के बाद इस पर राजनीति भी तेज हो गयी है. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा है कि इस दंगों में जो भी दोषी हो या जो भी शामिल हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत में दुर्भाग्य यह है कि आयोगों की सिफारिशें लागू नहीं होती है. वहीं, भाजपा नेता संगीत सोम ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि इसका कोई मतलब नहीं है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि हम इस जांच आयोग की रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे और उसके बाद ही पार्टी की ओर से औपचारिक बयान देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि दंगों को भडकाने में समाजवादी पार्टी का हाथ था.
वहीं सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दंगा पीडितों को राहत पहुंचाने के लिए पैसे व संसाधन पहुंचाये. उन्होंने सपा पर लग रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह भला सरकार अपने ही राज्य में ऐसा क्यों करेगी.
रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपे जाने के बाद एक टीवी चैनल से बातचीत में रिटायर्ड जस्टिस विष्णु सहाय ने कहा कि हमने अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी दी है. उन्होंने कहा कि हमने अखबार में रिपोर्ट तैयार करने के संबंध में विज्ञापन निकाला था कि लोग अपना पक्ष रख सकते हैं और इसके लिए हलफनामा दाखिल कर सकते हैं. इस पर बहुत सारे लोगों ने हलफनामा पेश किया. उन्होंने इस रिपोर्ट में राजनीतिक नेताओं पर की गयी टिप्पणी पर मीडिया में नो कोमेंट कहते हुए प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हमने अपना काम कर दिया, अब ईश्वर जानें कि आगे इसमें क्या होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस रिपोर्ट को तैयार करने में 377 लोगों का बयान दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें