17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा विधायक सोम और राणा ‘रासुका’ एडवाइजरी बोर्ड के सामने पेश

लखनऊ: मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में पिछले दिनों हुए दंगों के आरोप में रासुका में निरुद्ध भाजपा विधायक सुरेश राणा और संगीत सोम को आज रासुका एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष पेश किया गया.आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सोम और राणा को आज न्यायमूर्ति उमानाथ सिंह, न्यायमूर्ति (अवकाश प्राप्त) एसएन सहाय और न्यायमूर्ति (अवकाश प्राप्त) खेमकरण […]

लखनऊ: मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में पिछले दिनों हुए दंगों के आरोप में रासुका में निरुद्ध भाजपा विधायक सुरेश राणा और संगीत सोम को आज रासुका एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष पेश किया गया.आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सोम और राणा को आज न्यायमूर्ति उमानाथ सिंह, न्यायमूर्ति (अवकाश प्राप्त) एसएन सहाय और न्यायमूर्ति (अवकाश प्राप्त) खेमकरण की तीन सदस्यीय रासुका एडवाइजरी बोर्ड के सामने पेश किया गया.

उन्होंने बताया कि न्यायमूर्ति सिंह के चैम्बर में बोर्ड के सदस्यों ने दोनों विधायकों पर लगी रासुका के बारे में उनका पक्ष सुना. कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, बोर्ड भाजपा विधायकों पर लगे रासुका के बारे में शीघ्र ही राज्य सरकार को अपनी राय प्रेषित कर देगा, जिसके आधार पर उन पर लगी रासुका को जारी रखने अथवा समाप्त कर देने का फैसला निर्भर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें