आजमगढ : जिले के मण्डल कारागार में जिला प्रशासन द्वारा मारे गये छापे में कैदियों के बैरक तथा अन्य स्थानों से 54 मोबाइल फोन बरामद होने के बाद जेल अधीक्षक तथा चार बंदीरक्षकों को निलंबित कर दिया गया. प्रभारी जिलाधिकारी महेन्द्र वर्मा ने आज यहां बताया कि जेल के अंदरुनी सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर गत 25 मई को उन्होंने पुलिसअधीक्षक आकाश कुलहरि के साथ मण्डल कारागार में छापा मारकर कैदियों तथा अन्य अनाधिकृत लोगों के कब्जे से 54 मोबाइल फोन, एयरपीस तथा चार्जर इत्यादि बरामद किये थे.
उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन और कैदियों की मिलीभगत उजागर होने की रिपोर्ट शासन को भेजी गयी थी, जिसके बाद जेलर सी. पी. त्रिपाठी को कल शाम निलंबित कर दिया गया था. इस बीच, पुलिस अधीक्षक कुलहरि ने बताया कि उन्होंने जेल से मोबाइल फोन इत्यादि की बरामदगी कराने में मदद करने वाले चार बंदीरक्षकों त्रिभुवन सिंह, आशुतोष सिंह, जयप्रकाश यादव तथा अशोक यादव को पुरस्कृत करने के लिये शासन को पत्र लिखा था। हालांकि जेल अधीक्षक ए. के. मिश्र ने इन चारों को ही निलम्बित कर दिया है.
कुलहरि ने बताया कि चारों निलम्बित बंदीरक्षकों ने उनसे मुलाकात करके जेल अधीक्षक पर कैदियों से मिलीभगत कर अवैध वसूली के एवज में मोबाइल फोन, गांजा, शराब तथा मांस इत्यादि मुहैया कराने तथा इसका भंडाफोड कराने पर निलम्बित करने की शिकायत करते हुए मदद की गुहार की है. उन्होंने कहा कि मामले की पडताल करायी जा रही है.