ललितपुर (उप्र) : जिले में कथित रुप से पुलिस की पिटाई से थाने में एक युवक की मौत हो गयी। इस मामले में संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने आज यहां बताया कि रानगांव में कल दीपक साहू :28: नामक युवक का गांव में […]
ललितपुर (उप्र) : जिले में कथित रुप से पुलिस की पिटाई से थाने में एक युवक की मौत हो गयी। इस मामले में संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने आज यहां बताया कि रानगांव में कल दीपक साहू :28: नामक युवक का गांव में ही लगे एक मेले में किसी व्यक्ति से झगडा हो गया था. उस वक्त ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी उसे मडवारा थाने ले गए. बाद में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि परिजनों ने पुलिस की पिटाई से साहू की मौत होने का आरोप लगाते हुए रास्ता जाम कर दिया और दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की. सुधा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मामले की प्रारम्भिक जांच के बाद मडवारा के थानाध्यक्ष हाकिम सिंह को निलम्बित कर उनके तथा कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है.