मेरठ/बाराबंकी : बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हुई फसलों को देखने के बाद सदमा लगने से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छह किसानों की मौत हो गयी. मेरठ जिले में पंछी, नानगिल, दरियापुर और मवाना खुर्द गांवों में चार किसानों की मौत हुई है. खरखोदा के पंछी गांव के निवासी 70 वर्षीय बेगराज पाल के परिजनों के मुताबिक, बेमौसम बरसात से खराब हुई फसल के कारण वह बहुत दुखी थे. कल उनका स्वास्थ्य बिगडा और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गयी.
एक अन्य घटना में दौराला इलाके के नांगली गांव निवासी महक सिंह, 48 का दिल का दौरान पडने से मौत हो गयी. सिंह ने अपनी आठ एकड जमीन में से चार एकड पर गेंहू बोया था. बेमौसम बरसात और ओले गिरने के कारण उसकी फसल बर्बाद हो गयी. परिजनों ने बताया कि इस सदमे से सिंह को दिल का दौरा पड गया. मवाना खुर्द निवासी धरमपाल त्यागी, 70 के परिजनों का दावा है कि फसल बर्बाद होने और कर्ज के कारण दिल का दौरा पडने से उनकी मौत हो गयी. फसल खराब होने से दुखी हस्तिनापुर इलाके के दरियापुर निवासी प्रवीण कल शाम अपनी खेतों में बेहोशी की हालत में मिला. अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि इन घटनाओं की जांच की जा रही है. यदि मौतें फसल नुकसान के कारण हुई हैं तो परिजनों को समुचित सहायता राशि दी जाएगी.