13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिदंबरम के खिलाफ आरोपों पर सुब्रह्मण्यम स्वामी अखिलेश से मिले

लखनउ: भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय का नोटिस सौंपा जिसमें 1987 के हाशिमपुरा नरसंहार मामले के सिलसिले में केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ जांच की मांग करने वाली याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा गया है. स्वामी ने […]

लखनउ: भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय का नोटिस सौंपा जिसमें 1987 के हाशिमपुरा नरसंहार मामले के सिलसिले में केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ जांच की मांग करने वाली याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा गया है.

स्वामी ने कहा, मैं अखिलेश से मिला और मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की मौजूदगी में उन्हें नोटिस सौंपा. दिल्ली उच्च न्यायालय ने छह अगस्त को स्वामी की याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा था. स्वामी ने अपनी याचिका में उस नरसंहार में चिदंबरम की कथित भूमिका का पता लगाने के लिए आगे की जांच की मांग की थी.

अपनी अपील में स्वामी ने यह कहते हुए और जांच की मांग की, संसद में सदन के पटल पर तत्कालीन गृह राज्य मंत्री (चिदंबरम) ने स्वीकार किया था कि 19 मई और 22 मई 1987 के बीच स्थिति शांत थी। उसके बावजूद निचली अदालत के न्यायाधीश ने पाया कि हिंसा हुई थी। इसलिए, इस देरी के चरण में भी पूर्ण न्याय के लिए इस मुद्दे की जांच जरुरी है. गौरतलब है कि मेरठ जिले के हाशिमपुरा इलाके में 42 लोगों की हत्या के आरोप में पीएसी के 16 कर्मी मुकदमे का सामना कर रहे हैं. स्वामी ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय मामले पर 19 नवंबर को सुनवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें