।।राजेन्द्र कुमार।।
सियासी रिश्तों से पारिवारिक रिश्ते की डोर में समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ बंधने जा रहे आरजेडी प्रमुख लालू यादव रविवार को अपने समधियाने पहुंचे.यानि मुलायम सिंह यादव के यहां पांच विक्रमादित्य मार्ग स्थिति आवास पर अपनी सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की घरदेखी की रस्म को निभाने.परंपरा के अनुसार मुलायम के आवास पर पहुंच कर लालू ने अपनी सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी के लिए औपचारिक रूप से पहली बार मुलायम सिंह से मैनपुरी के सांसद तेज प्रताप यादव उर्फ तेजू का हाथ मांगा.तेज प्रताप सपा प्रमुख के पोते हैं.
इस मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को छोड़कर मुलायम सिंह तथा लालू प्रसाद यादव के परिवार के सभी प्रमुख लोग वहां मौजूद थे.मुलायम सिंह के पुत्र अखिलेश यादव दिल्ली में हो रही योजना आयोग की बैठक में व्यस्त होने के कारण इस पारिवारिक समारोह में शामिल नहीं हो सके.अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी में दो राजनीतिक घरानों के बीच दिलों के गठजोड़ का जो शगुन रविवार को मुलायम सिंह के आवास पर हुआ उसका दोनों परिवार के लोगों ने खूब आनंद लिया.दोनों परिवार की महिलाओं ने एक दूसरे से दिलखोल कर बातें की और ग्रुप फोटो खिंचवाए.लालू ने भी तेजू के परिवार के लोगों से मुलाकात की और शादी की रश्मों को निभाया.फिर मुलायम सिंह तथा उनके भाई शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव के साथ शादी की तैयारियों पर चर्चा की और परिवार के लोगों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवायी.
मुलायम और लालू ने घर के बाहर खड़े पत्रकारों को भी अपनी खुशी में शामिल करते हुए उनके बात की.पत्रकारों के सवालों पर मुलायम तो चुप रहे पर लालू यादव ने अपने अंदाज में सवालों का जवाब दिया.लालू की बेटी और तेजू की शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर लालू बोले कि वो दिल और जिगर मुलायम सिंह के पास लेकर आए हैं.मुलायम से हमारी दोस्ती बीस साल पुरानी है.जो अब रिश्तेदारी में बदल रही है.लालू ने मुलायम सिंह से जुड़ रहे रिश्ते को सीमेंट का जोड़ बताया.फिर कहा कि आजकल मीडिया वाले सिर्फ मेरी बेटी और तेजू की शादी को लेकर सवाल पूछ रहे है और छाप रहा है.शादी व्याह तो होते ही रहते हैं.इसे लेकर ज्यादा हंगामा करने की जरूरत नहीं है.
इसी बीच पूछे गए एक राजनीतिक सवाल पर (गठजोड़ संबंधी) लालू ने कहा कि भाजपा को बेनकाब करने के लिए सभी ताकतें एकजुट हुई हैं.यह गठजोड़ स्थाई और सीमेंट की तरह मजबूत होगा.लालू के साथ खड़े मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव ने भी लालू की हां में हां मिलाते हुए यह कहा कि यह गठबंधन मिलकर भाजपा को बेनकाब करेगा कि किस तरह उन्होंने जनता को धोखा दिया है.पर इन दोनों लोगों ने शादी की रश्मों को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.कहा जा रहा है कि दिल्ली के एक फार्महाउस में आगामी 16 दिसंबर को मंगनी होगी और जनवरी में शादी.
शगुन में शामिल हुए लालू के यह नजदीकी
सपा प्रमुख मुलायम सिंह के आवास पर लालू के साथ उनके दामाद शैलेष, कैप्टेन विक्रम यादव, राहुल यादव, समधी जितेंद्र यादव तथा लालू के पुत्र और पुत्रियों के अलावा आरजेडी सांसद प्रेम गुप्ता तथा अशोक सिंह आए.मुलायम सिंह के घर पर इन सभी का स्वागत मुलायम सिंह के भाई सांसद रामगोपाल यादव , मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव, मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल यादव, सांसद अक्षय यादव और धर्मेद्र यादव ने किया.