लखनऊ : अखिलेश सरकार ने कल देर रात मामूली प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छह आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. बताया जा रहा है कि फेरबदल के पीछे विपक्ष के विरोध को बताया जा रहा है.
विरोधी दलों के राज्य में बिजली संकट होने के आरोपो के बीच प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कामरान रिजवी को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है और उनका प्रभार प्रमुख सचिव उर्जा संजय अग्रवाल को दे दिया गया है.
विशेष सचिव, संस्कृति विभाग एवं अपर निदेशक संस्कृति विद्यासागर प्रसाद को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग भेजा गया है, जबकि विशेष खाद्य एवं रसद विभाग तथा अधिशासी निदेशक, राज्य कर्मचारी कल्याण निगम के राम विशाल मिश्रा को विशेष सचिव संस्कृति विभाग में नियुक्त किया गया है.
मेरठ के संयुक्त आवास आयुक्त शफाकत कमाल को बरेली में उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण के पद पर भेजा गया है, जबकि मुख्य विकास अधिकारी चंदौली से सुजीत कुमार को मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद तैनात किया गया है.