लखनऊ:भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अमित शाह उत्तर प्रदेश के अपने पहले दौरे के लिये 19 अगस्त को यहां पहुच रहे है. उसके अगले दिन वे प्रधानमंत्री मोदी निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जायेंगे और मोदी के जनसंपर्क कार्यालय की शुरुआत करेंगे.
शाह 23 अगस्त को वृन्दावन में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 23 और 24 अगस्त को वृन्दावन मथुरा में होगी.
कार्यकारिणी की बैठक से पहले 22 अगस्त को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी वृन्दावन में ही प्रस्तावित है.उन्होंने बताया, कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 23 अगस्त से शुरु होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन करेंगे.
पाठक ने कहा कि शाह 19 अगस्त को लखनऊ पहुंच पहुंचेंगे.लखनउ प्रवास के दौरान वह मंडल स्तर के उपर के सभी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
शाह 20 अगस्त को वाराणसी में रहेंगे जहां वह प्रधानमंत्री एवं वाराणसी से सांसद नरेन्द्र मोदी के जनसंपर्क कार्यालय की शुरुआत करेंगे.
प्रवक्ता ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक के बाद 24 और 25 अगस्त को प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा, जिसमें प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चे के अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, महामंत्री, संगठन मंत्री और जिलाध्यक्ष शिरकत करेंगे.