28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP CM योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च किया ”एम पासपोर्ट पुलिस” एेप

लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि ‘एम पासपोर्ट पुलिस मोबाइल एेप’ का शुभारंभ तकनीक के माध्यम से सामान्य नागरिक की समस्या के समाधान का उत्कृष्ट प्रयास है. इससे पासपोर्ट के निर्गमन के लिए पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया में लगने वाले समय में कमी आएगी. यह कार्य त्वरित, समयबद्ध और पारदर्शी […]

लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि ‘एम पासपोर्ट पुलिस मोबाइल एेप’ का शुभारंभ तकनीक के माध्यम से सामान्य नागरिक की समस्या के समाधान का उत्कृष्ट प्रयास है.

इससे पासपोर्ट के निर्गमन के लिए पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया में लगने वाले समय में कमी आएगी. यह कार्य त्वरित, समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से संपन्न किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि एेप के माध्यम से पुलिस सत्यापन का कार्य न्यूनतम अवधि में संपन्न होगा तथा अल्प समय में पासपोर्ट जारी किये जा सकेंगे.

उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे ही प्रयास होने चाहिए. योगी ने कहा कि पुलिस सत्यापन के अन्य प्रकरणों यथा नौकरी आदि के लिए भी ऐसी ही त्वरित, समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी प्रक्रिया अपनायी जानी चाहिए.

मुख्यमंत्री आज शाम यहां अपने सरकारी आवास पर ‘एम पासपोर्ट पुलिस मोबाइल एेप’ के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें