19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमो टीम-2.0 : केंद्रीय मंत्रिमंडल में यूपी से 10 मंत्री, पूर्वी यूपी का जलवा

लखनऊ, : एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में गुरुवार को पूर्वी उप्र को सर्वाधिक मंत्री पद मिले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद हैं जो पूर्वी उत्तर प्रदेश में ही आता है. मोदी वाराणसी से चुनाव जीते हैं जबकि मोदी सरकार में दूसरे नंबर के मंत्री राजनाथ सिंह राजधानी लखनऊ का प्रतिनिधित्व कर रहे […]

लखनऊ, : एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में गुरुवार को पूर्वी उप्र को सर्वाधिक मंत्री पद मिले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद हैं जो पूर्वी उत्तर प्रदेश में ही आता है. मोदी वाराणसी से चुनाव जीते हैं जबकि मोदी सरकार में दूसरे नंबर के मंत्री राजनाथ सिंह राजधानी लखनऊ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वहीं स्मृति इरानी अमेठी से पहली बार चुनाव जीती हैं.

उप्र भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय दूसरी बार चंदौली सीट से लोकसभा चुनाव इस बार जीते हैं, वह भी पूर्वी उप्र से हैं और वह भी मोदी मंत्रिमंडल में चुने गये हैं. मंत्रिमंडल में उप्र के 10 जनप्रतिनिधियों को जगह मिली है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं.

उत्तर प्रदेश के पांच कैबिनेट मंत्रियों में मोदी,राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी और महेंद्र नाथ पांडेय जबकि संतोष गंगवार और हरदीप सिंह पुरी (उप्र से राज्यसभा सदस्य) राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार शामिल हैं. इनके अलावा राज्य मंत्रियों में जनरल (अवकाश प्राप्त) वी के सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति और संजीव बालियान शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश से जो प्रमुख नाम इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये गये हैं उनमें मेनका गांधी, महेश शर्मा, शिव प्रताप शुक्ला और सत्यपाल सिंह शामिल हैं. अपना दल सोनेलाल की अनुप्रिया पटेल जिनकी पार्टी को दो सीटें मिली थीं वह भी इस बार सरकार में शामिल नही हैं. इस बार कैबिनेट में किसी जाति विशेष को महत्व नहीं दिया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछड़ी जाति से आते हैं जबकि राजनाथ सिंह ठाकुर, उप्र भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ब्राह्मण हैं। कैबिनेट में एकमात्र मुस्लिम चेहरा मुख्तार अब्बास नकवी भी उप्र से हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें