लखनऊ : बसपा, सपा और रालोद गठबंधन की लोकसभा चुनाव के लिए पहली संयुक्त रैली रविवार को सहारनपुर के देवबंद से होगी. यहां पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं. बसपा द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि देवबंद की यह रैली जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास आयोजित की गयी है. इस रैली को बसपा सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि देवबंद की रैली में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव मौजूद रहेंगे.
यह पहली बार होगा कि गठबंधन की तीनों पार्टियों के प्रमुख नेता एक मंच पर होंगे. रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अजित सिंह और उपाध्यक्ष जयंत चौधरी कल देवबंद में रैली को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर हो रहे आम चुनाव में बसपा, पार्टी व आरएलडी पहली बार गठबंधन बना कर चुनाव लड़ रही हैं.