28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहारनपुर में बोले पीएम मोदी- वो ‘बोटी-बोटी” करने की धमकी देते हैं, हम ‘‘बेटी बेटी”” के सम्मान की बात करते हैं

सहारनपुर : प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के सहारनपुर में रैली को संबोधित करते हुए विरोधियों पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष का एकमात्र एजेंडा है ‘‘मोदी हटाओ’. उनकी मंशा केवल ‘‘वंशवाद’ को बढ़ावा देने की है. मोदी ने रालोद प्रमुख अजित सिंह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे लोगों पर हुये […]

सहारनपुर : प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के सहारनपुर में रैली को संबोधित करते हुए विरोधियों पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष का एकमात्र एजेंडा है ‘‘मोदी हटाओ’. उनकी मंशा केवल ‘‘वंशवाद’ को बढ़ावा देने की है. मोदी ने रालोद प्रमुख अजित सिंह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे लोगों पर हुये जुल्मों को भूल गये और स्वहित के चलते आवाज नहीं उठायी.

पीएम मोदी ने कहा कि वे (विपक्ष) ‘बोटी-बोटी’ करने की धमकी देते हैं और हम ‘‘बेटी बेटी’ के सम्मान की बात करते हैं. मोदी ने सहारनपुर रैली में कांग्रेस के घोषणा पत्र को ‘‘ढकोसला पत्र’ करार दिया और कहा कि महामिलावटी लोगों के आचरण से पता लगता है कि सत्ता में आने के बाद वो कैसे काम करेंगे. पिछड़ों के हितों की रक्षा कभी नहीं की जाएगी. याद रखिए कांग्रेस हमेशा पिछड़ों की विरोधी रही है.

रैली की शुरूआत में पीएम मोदी ने कहा कि मोदी से पार पाने के लिए कुछ लोग राष्ट्र को दांव पर लगा रहे हैं. ये देश को धर्म-जाति, सम्प्रदाय और स्वार्थ के समीकरण में उलझाने लगे हैं. आपको इनकी साजिशों को नाकाम करना है. सहारनपुर के बाजारों में वो आगजनी और व्यापारियों के साथ वो बदसलूकी यूपी भुला सकता है क्या? कैराना में पलायन की वो घटनायें आप भूल सकते हैं क्या?

उन्होंने कहा कि देश में होने वाला बम धमाका, जाति देखकर जान नहीं लेता. सरहद पर अपनी जान की बाजी लगाने वाला जवान सिर्फ हिंदुस्तानी होता है. चौधरी अजीत सिंह ने तो इस स्वार्थ में सारी हदें ही पार कर दी हैं. तब अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए वो चुप रहे और आज भी अपने स्वार्थ के लिए वो इस क्षेत्र में आप पर हुए अत्याचारों को भूल गये हैं.

उनकी ज़ुबान दंगों के संरक्षकों के विरुद्ध नहीं उठती, हां इस चौकीदार को गाली देने के लिए वो गली-गली घूम रहे हैं. छोटे चौधरी तो उनसे भी आगे बढ़ गए हैं.

तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चौधरी साहब को ये याद दिलाना आपका दायित्व है, कि उनका भी ठेका किसी ने आपको नहीं दिया है. हमेशा राष्ट्रहित के लिए, किसान हित के लिए समर्पित रहे चौधरी चरण सिंह जी को आज इन बयानों से कितना दुःख हो रहा होगा, आप समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि यहां तो बोटी-बोटी करने वाले साहब भी हैं और कांग्रेस के शहजादे के बड़े चहेते हैं. याद रखिएगा, वो बोटी-बोटी की धमकी देने वाले लोग हैं और हम बेटी-बेटी को सम्मान देने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें