लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सड़क किनारे ड्राई फ्रूट्स बेच रहे एक कश्मीरी युवक के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. कश्मीरी युवकों को पीट रहे लोग किसी हिंदूवादी संगठन से जुड़े हुए बताये जा रहे हैं.
मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. लखनऊ एसएसपी कालानिधि मैथानी ने कहा है कि अगर कोई धर्म, जाति, गुट के नाम पर अराजकता फैलाता है तो हम कठोर कार्रवाई करेंगे. आरोपी बजरंग सोनकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोनकर की आपराधिक पृष्ठभूमि है और उसके खिलाफ हत्या सहित 12 मामले दर्ज हैं.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भगवा कुर्ता पहने कुछ लोग एक कश्मीरी युवक को गाली देते हुए उसके साथ डंडे से मारपीट कर रहे हैं.