22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ स्थित लोकभवन में लगेगी अटलजी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा लगायी जायेगी. यह ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाजपेयी की 95वीं जयंती के मौके पर आयोजित ‘महानायक अटल’ विषयक परिचर्चा में की. राज्य सरकार ने अटल की स्मृति में कई योजनाओं […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा लगायी जायेगी. यह ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाजपेयी की 95वीं जयंती के मौके पर आयोजित ‘महानायक अटल’ विषयक परिचर्चा में की.

राज्य सरकार ने अटल की स्मृति में कई योजनाओं का भी शुभारंभ किया है. मुख्यमंत्री ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी का उत्तर प्रदेश से अटूट संबंध था. सार्वजनिक जीवन की शुरुआत उन्होंने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद से की तथा पांच बार लखनऊ से सांसद रहे. योगी ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन के आधार नींव थे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी से उन्होंने राजनीति के गुर सीखे तथा राजनीति में विश्वास के प्रतीक बने. मुख्यमंत्री ने कहा कि अटलजी को अनेक पदों पर रहते हुए जो सम्मान प्राप्त हुआ वह अद्भुत है. वह लंबे समय तक लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में काम करते रहे जो प्रत्येक जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने बताया कि अटल जी की स्मृति में कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया है.

उन्होंने बताया कि लोक भवन में उनकी 25 फुट ऊंची प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी. राज्यपाल राम नाईक ने इस मौके पर कहा कि यह सुखद संयोग है कि ईसाई धर्म के संस्थापक प्रभु ईसा मसीह, महामना मदन मोहन मालवीय तथा अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मतिथि एक ही है. उन्होंने कहा, मैं ऐसे सभी महान व्यक्तियों को अपनी ओर से तथा प्रदेश की जनता की ओर से नमन करता हूं. नाईक ने कहा कि वाजपेयी राजनीति के महानायक तथा देश के सर्वमान्य नेता थे. दल के लोग उनकी प्रशंसा करें तो स्वाभाविक है पर अटलजी की स्तुति विपक्षी दल के नेता भी करते हैं. उन्होंने कहा कि अटलजी में सबको साथ लेकर चलने की विशेषता थी तथा उन्होंने देश को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया. राज्यपाल ने कहा कि अटल ने लखनऊ से सांसद रहते हुए भी अपना निजी आवास नहीं बनाया. राज्यपाल ने कहा अटलजी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके रास्ते पर चलने की आवश्यकता है.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अटलजी भारत के विलक्षण व्यक्ति थे. सार्वजनिक जीवन में रहते हुए व्यवहार, आचरण और कार्यशैली अटलजी से सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अटलजी की नाराजगी भी स्नेहिल होती थी. कूटनीति के मैदान के साथ-साथ युद्ध के मैदान में भी उन्होंने विजय प्राप्त की. अटलजी के सान्निध्य में जाने पर दलों के बंधन भी टूट जाते थे. परिचर्चा से पूर्व राम नाईक, राजनाथ सिंह, योगी, दीक्षित, उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्य मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों, महापौर संयुक्ता भाटिया ने लोक भवन के प्रांगण में लगे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गोमती नदी के कुडिया घाट पर अटल की जयंती पर आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में लखनऊ के लिए करोड़ों रुपये की लागतवाली अनेक योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि लखनऊ को देश का सबसे खूबसूरत शहर बनाने की हमारी कोशिश है. शहर में तीन फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य प्रगति पर है. फरवरी में दो और फ्लाईओवर का शिलान्यास हो जायेगा. लखनऊ के चारों ओर 104 किलोमीटर की आठ लेन की सड़क बन रही है, जो भविष्य में शहर के यातायात जाम की समस्या का समाधान करेगी. सिंह ने कहा कि गोमतीनगर में विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बन रहा है. चारबाग एवं ऐशबाग में भी काम हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें