नयी दिल्ली /लखनऊ : दिल्ली के फाइव स्टार होटल हयात में पिस्टल दिखाकर दबंगई करने के मामले में पूर्व बसपा सांसद के बेटे आशीष पांडे ने गुरुवार को सरेंडर किया जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की. पाटियाला हाउस कोर्ट से एक दिन की रिमांड के बाद आशीष को दिल्ली पुलिस सीधे साउथ वेस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ दफ्तर में लेकर पहुंची और उससे 100 से अधिक सवाल दागे.
सूत्रों की मानें तो मुख्य तौर पर पुलिस ने पूछा कि वह दिल्ली किस डेट को, किस दिन और कितने बजे पहुंचे था? वह वहां कहां रुका था, किस काम से दिल्ली पहुंचा था? आशीष के दोस्त साहिल ने कब उसे पार्टी के लिए बुलाया था? यही नहीं दिल्ली पुलिस ने आगे सवाल दागते हुए उससे पूछा कि होटल हयात की पार्टी में वहां कौन-कौन लोग मौजूद थे? गौरव से बहस कहां शुरू हुई और किस बात पर दोनों के बीच तू तू मैं मैं हुई?
पुलिस ने आशीष पांडे से सवाल किया कि झगड़े के बाद होटल की सिक्यॉरिटी स्टाफ कहां पर था और उसे किसने बुलाया था? किस बात पर उसे पिस्टल निकालनी पड़ी ? पीड़ित लड़की और उसके दोस्त गौरव के साथ गाली-गलौज क्यों की और उन्हें जान से मारने की धमकी क्यों दी? पुलिस ने पूछा कि टॉइलेट के बाहर कौन-कौन लोग थे? जब महिला मित्र टॉइलेट में थी, तब वहां क्या करने गये थे? यदि नहीं थे तो लेडीज टॉइलेट के बाहर ऐसा नजारा देखने को क्यों मिला ?
यहां चर्चा कर दें कि आशीष पांडे ने गुरूवार को पुलिस को बताया कि एक महिला ने अश्लील इशारा कर उसे उकसाया था जिसके बाद वह अपनी कार से हथियार लेकर आया था उसने एक वीडियो संदेश में कहा है कि उसे मीडिया ट्रायल का विषय बनाया जा रहा है. साथ ही, पांडे ने आरोप लगाया है कि घटना का सिर्फ एक पक्ष दिखाया जा रहा है और उसे एक "आतंकवादी" के रूप में पेश किया जा रहा है.
गौरतलब है कि घटना का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. यह घटना यहां हयात रीजेंसी होटल में हुई थी. पांडे के पिता राकेश पांडे बसपा के पूर्व सांसद हैं और उसका भाई उत्तर प्रदेश में विधायक हैं. इस बीच पुलिस ने कहा कि उसने दक्षिणी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में पांडे द्वारा लहराई गयी पिस्टल को जब्त कर लिया है और इसके साथ ही वह बीएमडब्ल्यू कार भी मिल गयी है जिसे लेकर वह रविवार तड़के होटल में गया था.